अब इसके लिए नहीं काटने पड़ेंगे ऋषिकेश, देहरादून के चक्कर, बड़ी योजना की शुरूआत..
उत्तराखंड: टिहरी वासियों के लिए काम की खबर है। अब उन्हें ऋषिकेश, देहरादून के चक्कर काटने से आराम मिल जाएगा। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत जल्द ही जाखणीधार ब्लॉक के मंदार गांव में स्थानीय महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से इंटरलॉकिंग टाइल्स का निर्माण शुरू किया जाएगा। जिससे अब सड़कों, पार्कों, फुटपाथ पर लगने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स आसानी से वहीं मिल सकेगी।
आपको बता दे कि टिहरी जिले का सबसे बड़ा गांव मंदार मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना में चिन्हित है। ऐसे में पलायन रोकने के लिए लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स मशीन और प्लेट्स स्थापित की जा रही हैं। इस माह के अंत तक यह योजना शुरू हो जाएगी।
गांव में इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण के लिए मशीन और टिनशेड तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि टिहरी जिले में पहली बार इंटरलॉकिंग टाइल का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के अन्य जिलों में पहले इंटरलॉकिंग टाइल्स पुरुषों के द्वारा किया जाता था। लेकिन अब टिहरी में ये काम महिलाएं करेगी। इंटरलॉकिंग टाइल्स बनाने के साथ-साथ महिलाएं आत्मनिर्भर भी हो रही हैं।