चमोली के दीपक सिंह ने DREAM 11 में जीते एक करोड़..
उत्तराखंड: प्रदेश में कई युवा Dream11 में अपनी टीम बनाकर करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। अब चमोली जिले के सिमली गांव के रहने वाले दीपक नेगी ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। दीपक नेगी ने गुरुवार को पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आयोजित हुए मैच की अपनी टीम बनाकर न केवल 12 करोड़ रूपए वाले कांटेस्ट में नंबर वन रैंक हासिल की है, बल्कि दो अन्य कांटेस्ट में भी जीत हासिल कर कुल एक करोड़ आठ लाख रुपए की धनराशि भी जीत ली है,जिसके बाद से उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
बता दें कि बीते रोज पंजाब किंग्स और रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में उन्होंने अपनी 11 टीमें बनाई थी, जिसमें से उनकी पांचवीं नंबर की टीम ने सर्वाधिक 910.5 अंक हासिल किए। जिससे 12 करोड़ धनराशि वाले कांटेस्ट में जहां उन्हें नंबर वन की रैंक के साथ ही एक करोड़ की धनराशि जीतने को मिली वहीं 38 करोड़ वाले कांटेस्ट में उन्होंने 5वीं रैंक के साथ साढ़े तीन लाख रुपए तथा 10 करोड़ वाले कांटेस्ट में तीसरी रैंक के साथ साढ़े चार लाख रुपए जीत लिए। एक करोड़ जीतने के बाद दीपक के परिवार में खुशी का माहौल है।