क्या है ई-श्रम कार्ड जानिये पूरी जानकारी:-
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 26 अगस्त 2021 से असंगठित श्रमिकों का डेटाबेस एकीकृत करने के उददेश्य से ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ पर श्रमिकों का निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। जिसे असंगठित श्रमिक, स्वंय उक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं अथवा कॉमन सर्विस सेंटर/ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं।
कौन हैं असंगठित कामगार:-
मनरेगा कामगार, प्रवासी श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर, ईंट भटटा मजदूर, रिक्शा चालक, भूमिहीन और खेतीहर मजदूर, सडक निर्माण, भवन निर्माण कार्यो में लगे श्रमिक, मिस्त्री, आशा/आंगनवाडी कार्यकर्ती, भोजनमाता, घरों में काम करने वाले मेड, जोमेटो/स्विगी के डिलीवरी वाले आदि असंगठित कामगार हैं तथा ऐसे श्रमिक जिनको किसी कम्पनी के माध्यम ई0पी0एफ0ओ0/ई0एस0आई0 से नहीं जोडा गया हो या जिनके पास ई0एस0आई0 कार्ड नहीं हो तथा जिनका पी0एफ0 खाता नहीं खोला गया हो। असंगठित कामगार हैं।
क्या हैं पंजीकरण की शर्ते:-
1. श्रमिक की उम्र 16 साल के उपर और 59 साल से नीचे होनी चाहिए।
2. श्रमिक इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करता हो।
3. श्रमिक ईपीएफओ और ईएसआई का सदस्य ना हो।
कैसे करें पंजीकरण:-
1. यदि श्रमिक स्वयं पंजीकरण कर रहा हो तो आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाईल नंबर श्रमिक के पास होना आवश्यक है क्योंकि उसमें ओ0टी0पी0 पूछा जायेगा तथा ओटीपी नंबर उसी मोबाइल पर आयेगा जो आधार कार्ड में जोडा गया हो। साथ ही बैंक में खाता होना आवश्यक है ताकि भविष्य में आर्थिक सहायता उसी खाते में भेजी जा सके। इस लिंक पर जायें-https://register.eshram.gov.in/#/user/self
2. यदि श्रमिक कॉमन सर्विस सेंटर/ई-सेवा केन्द्र से पंजीकरण करेंगे तो उसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक तथा मोबाईल नंबर/फिंगरप्रिंट/आइरिस स्कैन से सत्यापन किया जायेगा।
3. पंजीकरण करते हुए अपना आधार नम्बर, मोबाईल नंबर, स्थायी एवं वर्तमान पता, शैक्षिक योग्यता, मासिक आय, खाता संख्या डालें/डाली जायेगी। मासिक आय एवं शैक्षिक योग्यता के लिए प्रमाण पत्रों की आवश्यकता नहीं है।
4. अंत में जमा करने से पूर्व ओ0टी0पी0 आयेगा जिससे आपका पंजीकरण सम्पत्र होगा तथा एक यू0ए0एन0 संख्या वाला ई-श्रम कार्ड जारी होगा। जिसको आप कॉमन सर्विस सेंटर से प्रिंट करवा सकते हैं एवं उस कार्ड को संभालकर रखेंगे।
पंजीकरण करने के फायदे:-
1. असंगठित कामगारों का सरकार के पास कोई डाटाबेस ना होने के कारण किसी भी संकटकालीन स्थिति में सरकार मदद नहीं कर पा रही थी, ऐसी संकटकालीन स्थिति में तत्काल मदद कराये जाने हेतु डाटाबेस को एकत्र किया जा रहा है।
2. ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद श्रमिक को एक साल तक के लिए पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मिलेगा जबकि किसी भी बीमा पालिसी खरीदने के लिए न्यूनतम धनराशि जमा करनी पडती है। यहां पर सरकार उक्त सुविधा निःशुल्क प्रदान कर रही है।
3. ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के बाद भारत सरकार की अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना से जोडे जाने की भी व्यवस्था किये जाने की संभावना है।
source – https://eshram.gov.in/