ये एप चुरा सकते हैं आपकी निजी जानकारी, मोबाइल से तुरंत हटाना बेहतर.
कैसे करें फर्जी एप की पुष्टि
देश-दुनिया- आज के दौर में मोबाइल फोन का प्रयोग आम हो गया है कोई भी काम हो उसके लिए सबसे जरूरी मोबाइल फोन हो गया है। ऑफिस वर्क से लेकर घरेलू काम के लिए मोबाइल का प्रयोग आवश्यक हो गया है चाहे घर बैठे शॉपिंग करनी हो , ग्रोसरी का सामान खरीदना हो, बिजली,पानी का बिल भरना हो या फिर किसी को पैसे भेजने हों सारे काम मोबाइल के द्वारा किये जा रहे है। इसके अलावा भी न जाने कितने काम मोबाइल से बड़ी आसानी से किये जा रहे हैं। मगर क्या आपको पता है कि जिन एप के माध्यम से आपके द्वारा ये काम किये जा रहे हैं क्या वे एप सुरक्षित हैं या आपकी किसी भी जानकारी को चुरा नहीं रहे हैं। अगर आप भी अपने फोन में ऐसे एप को प्रयोग में लाते हैं तो आपको इन बातों को ध्यान में रखकर एप को डाउनलोड करना चाहिए।
आपको बता दें कि आजकल जालसाज फर्जी एप के जरिए हैकर आपकी गोपनीय जानकारी तक चुरा लेते हैं और उसके बाद आपके बैंक खाते से सम्बन्धित जानकारी चुरा कर व आपकी फोटो/अभिलेख चुराकर इनका दुरूपयोग करते हैं इसलिए जब भी आप कोई एप डाउनलोड करें, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। वरना आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं और अगर इस तरह के एप आपके मोबाइल में पहले से हैं, तो इन्हें तुरंत अनइंस्टॉल कर दें।
इन बातों का रखें खास ध्यान-
जब भी आप अपने फोन में कोई एपलिकेशन एप को डाउनलोड करते हैं तो उस एप का नाम जरूर चेक कर लें क्योंकि हैकर फर्जी एप को बिल्कुल असली एप की तरह तैयार करते हैं। मगर आपको यह ध्यान देना होगा कि आप जिस एप को डाउनलोड कर रहे हो उसकी स्पेलिंग बिल्कुल सही होनी चाहिए। फर्जी एप की सबसे बड़ी पहचान यह होती है कि फेक एप में स्पेलिंग मिस्टेक होगी यानी एप के नाम की स्पेलिंग के अक्षरों में हेर.फेर होगा, जो एक बार में देखने में तो सही लगेगा ऐसे एप को कभी भी डाउनलोड न करें।
यदि आपने अपने मोबाइल में कोई एप डाउनलोड की है और जिसके बाद आपके मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है तो ऐसी एप को तुरंत अनइंस्टॉल कर देना चाहिए क्योंकि ऐसी एप फेक हो सकती है। ये एप आपके पीठ पीछे आपकी बैंकिंग जानकारी चुराने का काम करते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग के लिए अपने बैंक के द्वारा जारी आधिकारिक एप का ही इस्तेमाल करें न कि किसी थर्ड पार्टी एप का। ये एप फेक हो सकते हैं और आपको चपत लगा सकते हैं।
ध्यान दें कि कभी भी किसी अनजाने लिंक से कोई एप डाउनलोड न करें, क्योंकि इन लिंक में वायरस हो सकता है जो आपके मोबाइल को हैक करके आपको चपत लगा सकते हैं। इसलिए हमेशा एप को प्ले स्टोर से जांच.परखकर ही इंस्टॉल करें।