मलेशिया रवाना हुआ भारतीय दल..
दोनों देशों की वायु सेना करेंगी युद्धाभ्यास..
देश – दुनिया : भारतीय वायु सेना ने कहा, भारतीय दल Su-30 MKI और C-17 जैसे विमानों के बेड़े के साथ ‘उदारशक्ति’ अभ्यास में भाग ले रहा है। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना के सदस्यों को नया सीखने का अवसर देगा।
भारतीय वायु सेना का एक दल शुक्रवार को मलेशिया के लिए रवाना हो गया। यह दल दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय युद्धाभ्यास ‘उदारशक्ति’ में भाग लेगा। यह भारतीय वायु सेना और रॉयल मलेशियाई वायु सेना (RMAF) के बीच आयोजित किया जाने वाला पहला द्विपक्षीय अभ्यास है।
भारतीय वायु सेना ने कहा, भारतीय दल Su-30 MKI और C-17 जैसे विमानों के बेड़े के साथ ‘उदारशक्ति’ अभ्यास में भाग ले रहा है। यह अभ्यास भारतीय वायुसेना के सदस्यों को नया सीखने का अवसर देगा, साथ ही आपसी युद्ध क्षमताओं पर भी चर्चा करेगा। चार दिवसीय अभ्यास में दोनों वायु सेनाओं के बीच विभिन्न हवाई युद्ध अभ्यास किए जाएंगे। भारतीय दल अपने एक हवाई अड्डे से सीधे अपने गंतव्य कुआंतान के रॉयल मलेशिया एयर फोर्स (आरएमएएफ) हवाईअड्डे के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने कहा, अभ्यास उदारशक्ति दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करेगा और दोनों वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के रास्ते को बढ़ाएगा, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ेगी।