सड़क से मलबा हटाने के दौरान खाई में गिरी जेसीबी, चालक की मौत..
उत्तराखंड: जोशीमठ स्थित बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क से मलबा हटाने के दौरान बीआरओ की जेसीबी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक की जान चली गई। बता दे कि यहां पर इन दिनों हाईवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सोमवार को बद्रीनाथ हाईवे पर तैय्यां पुल के पास यह हादसा हुआ। चालक अवदेश सिंह पुत्र हरी सिंह ( 26) आगरा उत्तरप्रदेश की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाने के दौरान मौत हो गई है।