खेल महाकुंभ 2023 का सीएम धामी ने किया शुभारंभ..
उत्तराखंड: खेल महाकुंभ 2023 का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया है। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद रहे। खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स के साथ 15 प्रतिस्पर्धाओं में स्कूली छात्र प्रतिभाग करते हैं। बता दें कि खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं। खेल महाकुंभ में इस समय करीब दो लाख खिलाड़ियों ने न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग किया है। जबकि राज्य स्तर पर छह हजार खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड के छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए हर साल खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है।