श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटा..
25 घायल, बालिका समेत तीन की हालत गंभीर..
देश – दुनिया : यूपी के महोबा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। लोडर पलटने से 25 यात्री घायल हो गए। जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
महोबा जिले के चरखारी में प्राचीन देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर पलटने से 25 लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी चरखारी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर हालत होने पर बालिका समेत तीन लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
ब्लॉक चरखारी के फतेहपुर गांव निवासी सियाराम ने पुत्र गोलू के पेट का ऑपरेशन सफल होने की मन्नत मांगी थी। ऑपरेशन सफल होने पर परिवार के 25 लोग लोडर से सोमवार को सुबह मदारन देवी मंदिर प्रसाद व पताका चढ़ाने जा रहे थे। तभी चरखारी-मुस्कुरा मार्ग पर लोडर पलट गया। लोडर पलटते ही चीख-पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया। गुड़िया, पूजा व चाहत की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज झांसी भेजा गया है। पुलिस ने लोडर चालक अरविंद को हिरासत में लिया है।