एनपीएस के विरोध में 13 मार्च को विधानसभा घेराव का ऐलान..
उत्तराखंड: पुरानी पेंशन बहाली की मांग का लेकर इस बार भी होलिका दहन पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ओर से नई पेंशन योजना कानून की प्रतियों का दहन किया जाएगा। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत ने देशभर के कर्मचारियों से आह्वान किया है कि एनपीएस के विरोध में सभी होलिका दहन में कानून की प्रतियों का भी दहन करें। उनका कहना हैं कि पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को उठाने का प्रयास किया जा रहा है। कई वर्षों से हर तीज-त्योहार पर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज को प्रमुखता से उठाया जाता है। इस साल भी होली दहन पर सभी शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, बैंककर्मी, पुलिसकर्मी, रेलवेकर्मी इस आंदोलन में शामिल होंगे।
उनका कहना हैं कि 13 मार्च को उत्तराखंड के हजारों एनपीएस कार्मिक गैरसैंण में विधानसभा का घेराव करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर एक मई को संसद मार्च की भी तैयारी की जा रही है। इसमें सभी राज्यों के एनपीएस कार्मिक शामिल होंगे। बीपी सिंह रावत ने कहा कि जिस तरह राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब, हिमाचल सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लिया है, वैसे ही उत्तराखंड और केंद्र में मोदी सरकार भी इसका निर्णय ले। नहीं तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।