इन नौ नये रूटों पर दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते रविवार को नौ नयी वंदे भारत रेलगाड़ियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हरी झंडी दी। नयी सौगात देते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब वह दिन दूर नही जब वंदे भारत रेलगाड़ियां देश के हर हिस्से को एक दूसरे से जोडेंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा वंदे भारत गाड़ियों की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है, देश के हर हिस्से से इनकी मांग हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा जिन स्टेशनों पर वंदे भारत पहुंच चुकी है, वहां पर्यटकों की संख्या लगातार बढ रही है। ऐेसे में नये रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं। वंदे भारत ने आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी पैदा कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है आज देश में जो आत्मविश्वास का वातावरण बना है, ऐसा दशकों में नही हुआ। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने जी-20 के सफल आयोजन पर देशवासियों का सराहा साथ ही देश के पहले सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के प्रक्षेपण का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर भारतीय अपने नये भारत की उपलब्ध्यिों से गौरवांवित है।
इन नये मार्गों पर दौड़ी वंदे भारत
1. पटना-हावड़ा
2. उदयपुर-जयपुर
3. हैदराबाद-बंगलूरू
4. विजयवाडा-चेन्नई
5. तिरूनेलवेली-मदुरै-चेन्नई
6. कासरगोड-तिरूवंतपुरम
7. राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी
8. रांची-हावड़ा
9. जामनगर-अहमदाबाद
वंदे भारत के रूप में बिहार और झारखंड के लोगों को दूसरी सेमी हाई स्पीड ट्रेन मिली। इससे पहले, पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को इसी साल जून से प्रारम्भ किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा उनकी सरकार रेल यात्रा को आसान बनाने पर लगातार जोर दे रही है। उन्होने कहा, वंदे भारत ट्रेन इसी भावना का एक प्रतिबिंब है।