घर से निकलने से पहले इन बातों का रखे ध्यान, पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्ट प्लान..
उत्तराखंड: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। जहां आज एक ओर भारत सरकार के प्रतिभाग करने के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों द्वारा सुरक्षा में नियुक्त पुलिस बल को ब्रीफ किया गया है। तो वहीं यातायात पुलिस ने एफआरआई में आयोजित ” उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट- 2023″ के दृष्टिगत 8 व 9 दिसंबर के लिए देहरादून का यातायात डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है। साथ ही आम जन से बल्लूपुर, कैण्ट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करने की अपील की है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए आप ये रूट प्लान देख ही घर से निकले।
ब्रीफिंग में अपर पुलिस महानिदेशक (L/O), पुलिस महानिरीक्षक गढवाल रेंज, पुलिस उप महानिरीक्षक प्रशिक्षण, पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य में सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान वी0वी0आई0पी0 रूट तथा कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए है। कार्यक्रम स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। वहीं ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित पुलिस कर्मी के विरूद्ध सख्त से सख़्त कार्यवाही करने की बात कही।
ये रहेगा रुट प्लान..
1- Delegates के वाहन कौलागढ़ गेट से प्रवेश कर रॉय रोड से हार्ट रोड पर Delegates को ड्राप कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर जायेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
2- मीडिया / वीआईपी के वाहन ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
3- कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगन्तुकों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
4- ड्यूटीरत कर्मियों के वाहन बाबू गेट / ट्रैवर गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने- अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। वापसी इसी मार्ग से ।
5- बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप कर बस को बसन्त विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे ।
डायवर्जन / वैरियर व्यवस्था..
1- विकासनगर से देहरादून शहर को आने वाले वाहनों को धूलकोट से शिमला बाईपास की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
2- विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए शहर की ओर से आने वाले यातायात को प्रेमनगर बाजार से दरु चौक से गौरखपुर चौक शिमला बाई पास रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
3- प्रेमनगर से पंडितवाड़ी की ओर आने वाले यातायात को लवली मार्केट होते हुए बसन्त विहार की ओर भेजा जायेगा।
4- आईएसबीटी से रिस्पना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से दुधली रोड़ की ओर भेजा जायेगा।
5- हरिद्वार की ओर से आने वाले भारी वाहनो को लालतप्पड़ व हर्रावाला में रोका जायेगा।
देहरादून की सभ्रान्त जनता से अनुरोध है कि बल्लूपुर, कैण्ट रोड़, चकराता रोड मार्ग का कम से कम प्रयोग करे।