‘रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी से मिलना चाहिए छुटकारा’..
वीरेंद्र सहवाग ने दिया यह बोल्ड बयान जानिए क्यों..
देश – दुनिया : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से आजाद कर दिया जाना चाहिए, जिससे उन्हें अपना वर्कलोड मैनेज करने में मदद मिलेगी। विराट कोहली के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। फिर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए उन्हें वनडे टीम की कमान सौंपी गई, इसके बाद विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बना दिया गया था।
तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलने के बाद रोहित बहुत ज्यादा मैच भारत के लिए नहीं खेल पाए हैं, कभी इंजरी तो कभी आराम की वजह से वह टीम से बाहर रहे हैं। वीरेंद्र सहवाग ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने के लिए किसी और खिलाड़ी का नाम है तो मुझे लगता है कि रोहित को इस जिम्मेदारी से आजाद कर दिया जाना चाहिए। रोहित की उम्र को देखते हुए इससे उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट में भी मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा, ‘एक बार कोई और टी20 का कप्तान बन जाएगा इससे रोहित को वनडे और टेस्ट में अगुवाई करने के लिए ब्रेक मिल सकता है। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट चाहता है कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहे, तो ऐसे में रोहित शर्मा इसके लिए बेस्ट च्वॉइस हैं।’