उत्तराखंड: सचिवालय संघ की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है, सचिवालय संघ ने सोमवार को दो घंटे का कार्यबहिष्कार किया मांगों पर कार्रवाई न होने और शासन के साथ हुई बैठक का कार्यवर्त सही जारी न होने पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि पुरानी एसीपी का 10, 16, 26 वर्ष में लाभ न देने पर कर्मचारी नाराज हैं। पदोन्नति में शिथिलता का लाभ तक नहीं दिया जा रहा है। इसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया गया है।