.
उत्तराखंड: आपको बता दें कि सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर परिसर में लगाए जा रहे रोपवे का ट्रायल सफल रहा है। जल्द ही भक्त रोपवेबहुत ही कम समय में मंदिर पहुंच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक फरवरी से पहले सभी ट्रॉलियां लगा दी जाएगी। जिससे भक्त चैत्र नवरात्र पर रोपवे से मंदिर पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की डिमांड पर वर्ष 2016 में पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) में रोपवे बनाने का निर्णय लिया था। लंबे इंतजार के बाद अब रोपवे का सिविल और इंजीनियरिंग वर्क पूरा हो गया है।