मसूरी गोलीकांड के शहीदों को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने दी श्रद्धांजलि..
उत्तराखंड: मसूरी गोली कांड में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों को देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने श्रद्धांजलि दी। साथ ही संगठन कार्यालय में आयोजित गोष्ठी का आयोजन किया गया। राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर का कहना हैं कि आज शहीदों की वजह से ही राज्य का निर्माण हुआ है।
इस मौके पर जगमोहन सिंह चिलवाल, घनश्याम वर्मा ,तेजेंद्र सिंह चड्ढा, आफताब हुसैन ,नरेश चंद्र भट्ट, घनश्याम बिष्ट,रवि गुप्ता, बृजमोहन सिजवाली ,उमेश चंद्र बेलवाल ,नरेश चंद्र कांडपाल, रंजीत केसरवानी दीपक रौतेला,योगेश कांडपाल, डाक्टर बालम सिंह बिष्ट, भुवन तिवारी, केदार पलड़िया आदि मौजूद रहे।