यूकेएसएसएससी के पूर्व सचिव संतोष बडोनी निलंबित
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में सामने आयी गड़बड़ियों एवं अनियमितताओं के दृष्टिगत सचिवालय प्रशासन अधि0 के द्वारा यूकेएसएसएससी के सचिव रहे संतोष बडोनी को निलंबित किया है। सचिवालय प्रशासन के प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने इस संबंध में निलम्बन आदेश जारी किया। बडोनी को बीते दिनों सचिव पद से हटाकर वापस सचिवालय में भेजा गया था। संतोष बडोनी निलम्बन अवधि में सचिवालय स्थित निदेशक, सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबन्ध संस्थान कार्यालय में सम्बद्ध रहेंगे।
आपको बता दें कि बीते दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अनियमिततायें दृष्टिगोचर होने के उपरांत आयोग के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त आइएएस एस राजू ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने आयोग के सचिव रहे बडोनी की प्रतिनियुक्त समाप्त कर उन्हें सचिवालय में उनके मूल पद संयुक्त सचिव पद पर लौटा दिया था। संतोष बड़ोनी के निलम्बन आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि बडोनी अपने पदीय दायित्व का पर्यवेक्षण उचित तरीके से नहीं कर सके। उनके कार्यकाल में आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गड़बड़ी प्रकाश में आईं हैं।