खुशखबरी: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बेरोजगारों के लिए नए साल में लाया तोहफा ..
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुलिस विभाग में समूह ग के अंतर्गत उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 65 पदों , उप निरीक्षक अभिसूचना के 43 पदों, गुल्म्नायक (पुरुष ) पीएसी /आईआरबी के 89 पदों तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 24 पदों पर चयन हेतु विज्ञापन निकाला है। इन पदों के लिए 100 अंकों की सामान्य परीक्षा होगी उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, उप निरीक्षक अभिसूचना, गुल्मनायक पीएसी एवं आईआरबी और अग्निशमन अधिकारी के कुल 221 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 जनवरी से 21 फरवरी के बीच चलेगी । इन सभी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण और उसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
शैक्षिक आहर्ता-
उप निरीक्षक नागरिक पुलिस- स्नातक
उप निरीक्षकअभिसूचना-स्नातक
गुल्म्नायक (पुरुष ) पीएसी /आईआरबी-स्नातक
अग्निशमन द्वितीय अधिकारी-स्नातक (विज्ञान विषय )