स्वर्गीय श्री संदीप मोहन चमोला स्मृति टी- 20 प्रतियोगिता
सेमीफाइनल
देहरादून: महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे आज दो मुकाबले खेले गये। महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड मे पहला मैच सचिवालय विंग्स एवं सचिवालय वारियर्स के बीच खेला गया। सचिवालय विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 10 विकेट पर 181 रन बनाये। दिनेश जरधारी ने 46, अजीत जड़धारी ने 45 रन बनाये। गेंदबाजी मे राकेश मेहर एवं जितेंद्र ने 02-02 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉरियर्स की टीम 125 रनों पर सिमट गयी। मनोज ने 23, प्रमोद ने 22, पवन अस्वाल ने 20 रन बनाये। संजय जोशी ने 04, नवीन रावत ने 2 विकेट लिए. मैन ऑफ दी मैच संजय जोशी को दिया गया!
महाराणा प्रताप मे दूसरा मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय डेंजर के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों मे 09 विकेट पर 141 रन बनाये. दीपक जोशी ने सबसे ज्यादा 48, चारु गोस्वामी ने 35, सागर ने 33 रन बनाये । वीरेंद्र रावत ने 04, अमित तोमर ने 02 विकेट लिए। सचिवालय डेंजर ने लक्ष्य 17.5 ओवरों में 04 विकेट खोकर प्राप्त किया। हरीश सैनी ने नाबाद 49, उमराव गुसाईं ने 33, अरविंद राणा ने 21 रन बनाये। आशुतोष विमल, टिकराज ने 01-01 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच वीरेंद्र रावत को दिया गया।
कल फाइनल खेला जाएगा. जो सचिवालय विंग्स बनाम सचिवालय डेंजर के बीच खेला जाएगा.