स्वर्गीय श्री संदीप मोहन चमोला जी की पुण्य स्मृति मे खेली जा रही 5 वी अंतर सचिवालय टी- 20 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच आज बारिश के कारण नहीं खेले जा सके. कल सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. पहला मैच सचिवालय वारियर्स एवं सचिवालय विंग्स के बीच और दूसरा मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय डेंजर के बीच खेला जाएगा. फाइनल सोमवार को सेमीफाइनल मे विजेता टीमों के बीच खेला जाएगा.