दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत
राजस्थान में उदयपुर से जयपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस बीते सोमवार को दृर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी। लोको पायलट ने रेलवे टैªक पर गिट्टी और रॉड टेªन को देखकर ट्रेन को समय से रोक कर अनहोनी होने से बचा लिया।
उत्तर पश्चिमी रेलवे चीफ ने कहा टैªक की जॉगल प्लेट में एक एक फुट की दो छडें रखी हुयी थी। इस कारण ट्रेन का पहले ही एतिहातन रोक दिया गया। मामले में एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
घटना स्थल भीलवाड़ा से करीब 40किमी पहले सोनियाणा एवं गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच का है। तय समय पर उदयपुर से सुबह 7ः50 पर रवाना होकर वंदे भारत ट्रेन चित्तौडगढ पहुंची थी। वहां से करीब 9ः30 पर भीलवाडा के लिए रवाना हुयी थी। रास्ते में सोनियाणा एवं गंगरार रेलवे स्टेशन के बीच लोको पायलट को पटरियों में कुछ गडबडी की आशंका महसूस हुयी। ऐसे में लोको पायलट ने ट्रेन को रूकवा दिया। पटरी पर 50 फीट की दूरी तक पत्थर और लोहे की कड़ियां बिछी हुयी थी। लोको पायलट ने इसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों को दी।
मौके पर पुलिस के साथ रेलवे के अधिकारी पहुंच गये। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ शरारती तत्व इसमें शामिल हैं। बताया गया कि गिट्टियों और रॉड को जानबूझकर रखा गया था। अगर ट्रेन पहले नही रूकती तो किसी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। बाद में ट्रैक साफ करने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को आगे यात्रा के लिए मंजूरी दे दी गयी।
लगातार यह दूसरी घटना
उदयपुर से जयपुर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के साथ आठ दिन में यह दूसरी घटना है। कुछ दिन पहले ही ट्रेन पर एक किशोर ने पत्थर मारकर कांच तोड़ दिया था। यह घटना भीलवाडा जिले के गंगरार के मेवाड़ कॉलेज के पास हुयी थी।