अब मसूरी मालरोड पर शाम पांच से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन..
उत्तराखंड: दिसंबर में सर्दियों की छुट्टियां पड़ते ही पर्यटक उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्थानों का रुख करते हैं। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना टेढ़ी खीर बन जाती है। इसी कड़ी में मसूरी में मॉल रोड पर यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में जिला प्रशासन ने प्रतिदिन 5 घंटे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। मसूरी शहर की मालरोड पर अब प्रतिबंधित समय में कोई भी वाहन नहीं चल सकेंगे। इसके साथ ही मालरोड को लेकर जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश जारी किए हैं।
इन आदेशों के तहत अब शाम 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मॉल रोड पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है। इसके अलावा बाकी बचे समय में वनवे ट्रैफिक संचालित होगा। आपको बता दें कि टैक्सी और पीली नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाएगा। अब किताबघर से आने वाले वाहनों को आंबेडकर चौक से कैमल बैक होकर कुलड़ी भेजा जाएगा। साथ ही हैंपटन कोर्ट और बारह कैंची से आने वाले वाहनों को किसी भी दशा में मालरोड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। टैक्सी नंबर के दुपहिया और चारपहिया वाहनों का प्रवेश मालरोड में पूरी तरह से बंद रहेगा। अनावश्यक रूप से मालरोड पर खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से उठाया जाएगा।
किताबघर और पिक्चर पैलेस को पर्यटकों के लिए करें खाली
आपको बता दे कि पिक्चर पैलेस और किताबघर में जो टैक्सी स्टैंड है वो पर्यटकों के लिए खाली किये जायेंगे । उसके बदले टैक्सी व्यवसायियों को कम दरों पर किंग्रेग में पार्किंग मिल जाएगी। डीएम ने कहा कि ट्रेफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शहर के किताबघर और पिक्चर पैलेस स्थित टैक्सी स्टैंड को किंग्रेग में शिफ्ट किया जाना आवश्यक है। दोनों स्टैंड पर पर्यटकों की सुविधा के लिए 10-10 टैक्सियां पर्याप्त हैं। जिलाधिकारी ने मसूरी-देहरादून मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर कहा कि सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। यदि लोगों ने खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया तो जल्द ही प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेगा। कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की दो टीमें बनाई गई हैं। बैठक में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, ट्रेडर्स महामंत्री जगजीत कुकरेजा आदि मौजूद रहे।