प्रदेश में जल्द बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज..
उत्तराखंड: प्रदेश में अगले हफ्ते से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने इसके लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 27 नवंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले को छोड़कर सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कहीं-कहीं ओलावृष्टि व बिजली गिरने के भी आसार हैं।ऐसे में पशुओं को खुले स्थानों पर न बांधने की अपील की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश के साथ ही तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ जाएगी।