सीएम धामी ने दी विकास कार्यों को रफ्तार, जोशीमठ आपदा राहत के लिए 516 करोड़ की योजना को मंजूरी..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में विकास और आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कई अहम योजनाओं को मंजूरी दी है। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) में आपदा प्रभावित क्षेत्रों की ढलानों को सुरक्षित करने के लिए 516 करोड़ रुपये की योजना को हरी झंडी दी गई है। इस योजना के लिए पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। सीएम ने जल जीवन मिशन के तहत राज्यभर में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रगति को तेज करने के लिए 200 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने की अनुमति दी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगर निकायों में 52 स्थानों पर “देवभूमि रजत जयंती पार्क” के निर्माण के लिए 40.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। ये योजनाएं आपदा प्रबंधन, बुनियादी सुविधाओं के विकास और हरित सार्वजनिक स्थानों के सृजन की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।
सीएम धामी ने राज्य के विकास, बुनियादी ढांचे की मजबूती और कर्मचारियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों को तेज करने के लिए 200 करोड़ रुपये, पेयजल निगम को 3.5 करोड़ रुपये और जल संस्थान को 1.5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। टिहरी गढ़वाल जिले में रामझूला पुल की मजबूती और सुरक्षा के लिए 11 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है। यह पुल धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश के नगर निकायों में 52 स्थानों पर “देवभूमि रजत जयंती पार्क” के निर्माण के लिए 40.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। सीएम ने राज्य सरकार और स्वायत्त निकायों के पांचवें और छठे वेतनमान पर कार्यरत कर्मचारियों को भी राहत दी है। अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाकर 1 जनवरी 2025 से पांचवें वेतनमान पर 455% से 466% और छठे वेतनमान पर 246% से 252% कर दिया गया है। ये फैसले आपदा प्रबंधन, आधारभूत सुविधाओं के विकास, पर्यटन संरचना और कर्मचारियों के हित में उठाए गए दूरगामी कदम हैं।