आम जनता को महंगाई से राहत, बीजेपी ने जीएसटी सुधार को बताया पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट..
देश-विदेश: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जा रहे नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार को ऐतिहासिक और आम आदमी के लिए बेहद फायदेमंद बताया है। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि आम जनता की जेब पर भी सकारात्मक असर डालेगा। प्रत्यूष कांत ने कहा कि इन सुधारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिवाली गिफ्ट के रूप में पेश किया है। उनके अनुसार 22 सितंबर से लागू होने वाले इस फैसले के बाद आम जनता को दैनिक जरूरत की वस्तुएं पहले से सस्ती कीमत पर उपलब्ध होंगी। बीजेपी प्रवक्ता ने दावा किया कि जीएसटी में यह सुधार आम आदमी की आर्थिकी को मजबूती देगा और बाजार में पारदर्शिता बढ़ाएगा। साथ ही छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को भी इससे बड़ा फायदा होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार इस बात के प्रयास कर रही है कि जनता को महंगाई से राहत मिले और आर्थिक विकास की रफ्तार तेज हो। नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार इसी दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है, जो देश की कर प्रणाली को सरल और आमजन के अनुकूल बनाएगा।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रत्यूष कांत ने केंद्र सरकार के हालिया फैसले को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म करार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह निर्णय किसानों से लेकर उद्योगों तक और घरबार से व्यापार तक हर वर्ग के लिए खुशियां लेकर आएगा। प्रत्यूष कांत ने कहा कि यह कदम ऐतिहासिक इस मायने में भी है कि बीते 11 वर्षों में “एक राष्ट्र, एक टैक्स” की नीति के जरिए देश ने आर्थिक सुधारों और समृद्धि के कई नए आयाम हासिल किए हैं। उन्होंने बताया कि आज देश को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी राजस्व प्राप्त हो रहा है, लेकिन अब सरकार चाहती है कि इसका वास्तविक लाभ सीधे आम जनता तक पहुँचे। उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में टैक्स दरों को शून्य किया गया है, जबकि अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर कर दरों में 10 से 20 प्रतिशत तक की कमी की गई है।
बीजेपी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक की जेब में अधिक से अधिक अतिरिक्त पैसा पहुँचाना है ताकि वह अपने जीवन स्तर को और बेहतर बना सके। प्रत्यूष कांत ने कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार से न केवल महंगाई पर नियंत्रण होगा, बल्कि उपभोक्ताओं, किसानों, छोटे व्यापारियों और बड़े उद्योगों सभी को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा इससे आम आदमी की आर्थिकी में सुधार होने से उसकी क्रय शक्ति बढ़ेगी। जिससे देश में डिमांड बढ़ेगी। डिमांड बढ़ने से उद्योग लगेंगे। उद्योगों से रोजगार नई संभावनाएं पैदा होंगी। बेहद सरल शब्दों में कहें तो देश राजस्व आम आदमी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में लगेगा। उन्होंने जीएसटी सुधार के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा, प्रतिदिन उपयोग की वस्तुओं पर 18 और 12 प्रतिशत को घटकर पांच प्रतिशत किया गया। जैसे शैंपू, हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, टूथब्रश, बटर, घी, डेयरी प्रोडक्ट्स, सिलाई मशीन इत्यादि. हेल्थ केयर के सेक्टर में जीवन बीमा पर जीएसटी शून्य किया गया है। इसके अतिरिक्त थर्मोमीटर, डायग्नोस्टिक किट, ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप आदि उपकरणों में अब मात्र 5 फीसदी टैक्स लगेगा।
यह सुधार सीधे शिक्षा, कृषि, उद्योग और मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन पर सकारात्मक असर डालेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि शिक्षा से जुड़ी स्कूली सामग्रियों पर टैक्स को पूरी तरह से शून्य कर दिया गया है। वहीं किसानों की तरक्की और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ट्रैक्टर, ट्रैक्टर के टायर-पार्ट्स, बायो-पेस्टीसाइड, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और अन्य आधुनिक कृषि उपकरणों पर टैक्स दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए वाहनों की खरीद पर टैक्स को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसी तरह टीवी, मॉनिटर, प्रोजेक्टर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी टैक्स में 10% की कमी की गई है। प्रत्यूष कांत ने कहा कि यह कदम मोदी सरकार की आमजन केंद्रित सोच को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकारों में मल्टीपल टैक्स सिस्टम लागू था। लगभग 17 तरह के टैक्स वेट (VAT) के रूप में वसूले जाते थे, जिससे महंगाई हर घर का बजट बिगाड़ देती थी। आज मोदी सरकार ने कर प्रणाली को न केवल सरल बनाया है, बल्कि लोगों की जेब में अधिक पैसा पहुँचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार महंगाई पर अंकुश लगाने और आर्थिक विकास को गति देने में मील का पत्थर साबित होंगे।