सीएम धामी ने दी 130 करोड़ से अधिक की स्वीकृति, कुंभ मेला-2027 और पेयजल योजनाओं को मिलेगा लाभ..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के समग्र विकास को नई गति देने के लिए 146.19 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से शिक्षा, पेयजल, सड़क निर्माण, कुंभ मेला तैयारियों और अभियोजन विभाग के भवन निर्माण जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। राज्य योजना के अंतर्गत सीएम ने नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुर से राजकीय इंटर कॉलेज लामाचौड़ होते हुए कालाढूंगी मुख्य मार्ग तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य हेतु 3.81 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। सरकार का कहना है कि इन परियोजनाओं से जहां शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी, वहीं पेयजल और यातायात जैसी सुविधाओं में भी बड़ा सुधार होगा। साथ ही आगामी कुंभ मेला 2025 की तैयारियों को भी गति मिलेगी। सीएम धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार का लक्ष्य राज्य में जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करना और विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
सीएम ने बागेश्वर और हरिद्वार जिलों के लिए कुल 11.80 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी है। सीएम ने बागेश्वर जिले में बोड़ी धुराफाट पम्पिंग योजना के तहत पम्पों और मोटरों की रेट्रोफिटिंग के लिए ऊर्जा कुशल सेंट्रीफ्यूगल पम्प सेटों की आपूर्ति और स्थापना हेतु 4.73 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने हरिद्वार के रोशनाबाद में अभियोजन विभाग के जनदीय निदेशालय के लिए कार्यालय भवन और सदर मालखाने के निर्माण हेतु 7.07 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इसमें से 40 प्रतिशत धनराशि प्रथम किस्त के रूप में तत्काल स्वीकृत कर दी गई है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेशभर में बुनियादी ढांचे और आवश्यक सेवाओं को सशक्त करना है। इन परियोजनाओं से जहां पेयजल व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, वहीं न्यायिक और प्रशासनिक ढांचे को भी आधुनिक स्वरूप मिलेगा।
वही सीएम ने कुम्भ मेला-2027 से सम्बन्धित विभिन्न नवीन निर्माण कार्यों के लिए कार्यदायी संस्थाओं एवं लगभग 01 अरब, 13 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करते हुए इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ की धनराशि से टोकन राशि अनुपातिक रूप से निर्गत किये जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया है। पेयजल और स्वच्छता विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड जल संस्थान की 3 योजनाएं (लागत 9.22 करोड़) और उत्तराखंड पेयजल निगम की 17 योजनाएं (लागत 8.36 करोड़), यानी कुल 17.58 करोड़ रुपये की योजनाओं को नाबार्ड के अंतर्गत स्वीकृति दी गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देवकी देवी पत्नी स्व श्यामदत्त तिवारी, निवासी किच्छा, जनपद उधम सिंह नगर को दिनांक 14.06.2017 से दिनांक 13.10.2022 तक 16 हजार प्रतिमाह पेंशन तथा दिनांक 14.10.2022 से 20 हजार प्रतिमाह बकाये सहित लोकतंत्र सेनानी सम्मान पेंशन अनुमन्य किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।