देहरादून: उत्तराखंड में कोविड-19 मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में अब तक कुल 30 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं। बीते शुक्रवार को 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिनमें से तीन श्रद्धालु हाल ही में केदारनाथ, बदरीनाथ और वैष्णो देवी यात्रा से लौटे थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी नियमित निगरानी की जा रही है। चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, ऐसे में संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए जांच और निगरानी को और सख्त करने की तैयारी की जा रही है।
अस्पतालों में तैयारियां तेज, सभी जिलों को अलर्ट
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO), मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य और अस्पतालों के प्रमुखों को अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, बेड और जरूरी दवाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
राज्यभर में कोविड निगरानी तंत्र को मजबूत करने और संक्रमण रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन को सतर्क किया गया है।
देशभर में बढ़ते केस, केरल में सर्वाधिक
कोविड-19 के मामलों में केवल उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में भी तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। केरल इस समय सबसे अधिक मामलों वाला राज्य बन गया है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर यात्रा पर जाने या सार्वजनिक स्थानों पर रहने के दौरान।