रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर अचानक तकनीकी खराबी के कारण फाटा-सेरसी मार्ग के पास बड़ासू में बीच सड़क पर आपातकालीन लैंडिंग करने को मजबूर हुआ।
हेलीकॉप्टर ने शनिवार दोपहर को टेक ऑफ किया था, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद उसमें तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। पायलट ने सूझबूझ और सतर्कता दिखाते हुए पास की खाली सड़क पर सुरक्षित लैंडिंग कर दी, जिससे सभी यात्रियों की जान बच गई।
पायलट को आई मामूली चोट, सभी यात्री सुरक्षित
हेलीकॉप्टर में पांच यात्री और एक पायलट सवार थे। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान पायलट को हल्की चोट आई, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और सड़क से हेलीकॉप्टर को हटाने का काम शुरू कर दिया, जिससे यातायात बाधित न हो। लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी को हल्का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन कोई जानमाल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
हेली सेवा पर नहीं पड़ा असर
जिला पर्यटन अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर बड़ासू हेलीपैड से केदारनाथ के लिए रवाना हुआ था। तकनीकी खामी के बावजूद पायलट ने समय रहते फैसला लिया और यात्रियों की जान सुरक्षित रखी। इस घटना का हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और अन्य उड़ानें पूर्ववत जारी हैं।