एसबीआई में 6000 से ज्यादा क्लर्क पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू..
उत्तराखंड: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क पदों पर 6000 से अधिक भर्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।यह भर्ती प्रक्रिया आईबीपीएस (IBPS) के माध्यम से संचालित की जा रही है। आवेदन के लिए अभ्यर्थी को ibpsonline.ibps.in वेबसाइट पर जाना होगा। एसबीआई क्लर्क पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए। इसके सात ही अनुभव की आवश्यकता नहीं है, यानी हाल ही में ग्रेजुएशन पूरा करने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। एसबीआई की इस भर्ती में उम्मीदवारों को बिना अनुभव के भी मौका मिल रहा है। देशभर में नौकरी की तलाश कर रहे फ्रेश ग्रेजुएट युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क पदों के लिए 6589 रिक्तियों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनमें से 6000 से जयदा वैकेंसी नियमित हैं, जबकि 1409 बैकलॉग पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को तीन चरणों प्रीलिम्स, मेन्स और सर्कल आधारित लोकल लैंग्वेज टेस्ट से गुजरना होगा। SBI की अधिसूचना में कहा गया है कि प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर 2025 में किया जा सकता है। परीक्षा की सटीक तिथि और परीक्षा केंद्रों की जानकारी एडमिट कार्ड के माध्यम से दी जाएगी। एसबीआई क्लर्क भर्ती के साथ ही इस समय आईबीपीएस (IBPS) की ओर से भी क्लर्क पदों पर करीब 10,000 भर्तियों के लिए आवेदन चल रहे हैं। सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक डबल मौका है।