मसूरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ. मांडविया, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्वागत..
उत्तराखंड: केंद्रीय श्रम, रोजगार एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया बृहस्पतिवार को मसूरी पहुंचे। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्नेहपूर्वक स्वागत एवं अभिनंदन किया। कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को ‘हाउस ऑफ हिमालयास’ के स्थानीय उत्पादों से निर्मित किट भी भेंट की, जो प्रदेश के हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों और पारंपरिक वस्तुओं को बढ़ावा देने का प्रतीक है। यह दौरा राज्य और केंद्र के बीच सहयोग की निरंतरता और मसूरी क्षेत्र के विकास की संभावनाओं की ओर भी संकेत करता है।
मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मसूरी आगमन के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भिलाड़ू क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित खेल मैदान के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया। डॉ. मांडविया ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस दिशा में हरसंभव सहयोग प्रदान करने को तैयार है। यह कदम मसूरी क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विस्तार और युवाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म देने की दिशा में अहम साबित हो सकता है। इस अवसर पर मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी भी मौजूद रहीं।