ukpsc भर्ती परीक्षा के लिए बड़ा अपडेट जारी..
उत्तराखंड: प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि आयोग ने जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि आयोग ने जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन जारी किया है।
आगामी परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने कारागार विभाग के अंतर्गत जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 में आवेदन किया था वह अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।गौरतलब है कि दिनांक 17 अप्रैल को राज्य के 6 केंद्रों में समस्त अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदंड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।