पुरानी पेंशन, 15 साल पुरानी गाडियों के सहित अन्य कई मुद्दों पर आज सीएम धामी की कैबिनेट के फैसले
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज दिनांक 30 अक्टूबर, 2023 सोमवार को देहरादून सचिवालय में हुयी कैबिनेट की अहम बैठक हुयी। जिसमें उत्तराखण्ड में पुरानी गाडियों के स्क्रैप पर सब्सिडी से लेकर पुरानी पेंशन पर फैसला लिया गया है।
@ ग्राम विकास विभाग में सहायक लेखागार के पद बढ़ाए गए
@ राजाजी टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन बनाया जायेगा
@ पर्यटन नीति में हुआ संशोधन हुआ, सिंगल विंडो का हुआ प्रावधान
@ खंड सारी नीति को आगे बढ़ाया गया, 2022-23 की नीति 2023-24 के लिए बढ़ाई गई
@ मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना बनाई गई
@ उम्र पूरी करने वाले वाहन नहीं होंगे रिन्यू
@ केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी में आवास भवन के लिए बिल्डिंग की ऊंचाई बढ़ाने की मांग पूरी हुई, पहले 9 मीटर थी अब 14 मीटर ऊंची होंगी बिल्डिंग
@ अपर आयुक्त प्रशासन के पद पर हुआ संशोधन, अब आईएएस, वरिष्ट पीसीएस और प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारी की भी होगी नियुक्ति पहले सिर्फ पीसीएस अधिकारी को ही मिलती थी नियुक्ति
@ सोलर वाटर हीटर पर अनुदान योजना में संशोधन, अब इसमें घरेलू में 50 फीसदी सब्सिडी, और व्यसायिक पर 30 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
@ गुप्तकाशी को नगर पंचायत का मिला दर्जा
@ जड़ी बूटी में वन पंचायतों को मिले अधिकार, जड़ी बूटी उगाने और उसको वन विभाग के माध्यम से निकालेंगे
@ केम्प्टी क्षेत्र को नगर पंचायत का मिला दर्जा, कैबिनेट ने दी मंजूरी
@ उत्तराखंड में नई पेंशन स्कीम के तहत पहली कट ऑफ जो कि 1 अक्टूबर 2005 थी, जिसके बाद जितनी भी अधिकारी कर्मचारी बाद में भर्ती होकर आए, उनके सामने विकल्प रखा जाएगा, कि वह पुरानी पेंशन स्कीम या नई पेंशन स्कीम में जाना चाहते हैं
@ पानी के संवर्धन के लिए काम होगा प्रदेशभर में मास्टर प्लान के तहत काम होगा हजारों की संख्या में चैक डैम बनेंगे
@ चारधाम यात्रा मार्ग पर देवली बगड़ और पाखी में पुराने पुलों को पार्किंग स्थल और पर्यटन क्षेत्र के लिए विकसित किया जाएगा