अंतर सचिवालय t_20 क्रिकेट प्रतियोगिता( मोनाल कप)
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज पहला मैच सचिवालय विंग्स एवम सचिवालय रॉयल स्ट्राइकर के बीच खेला गया। सचिवालय विंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 06 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। शिवेंद्र ने 41, सुन्दर ने 65 रन बनाए। गेंदबाजी में मुकुल पांडे ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल स्ट्राइकर की टीम कुल 20 ओवरों में 08 विकेट के नुक्सान पर 150 रन ही बना गई। प्रदीप आगरी ने 52 रन बनाए। शिवेंद्र ने 3 विकेट लिए। इस तरह विंग्स ने मैच 38 रन से जीत लिया।
फाइटर ऑफ द मैच प्रदीप आगरी को और मैन ऑफ द मैच शिवेंद्र को दिया गया।
महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में आज का दूसरा मैच सचिवालय पैंथर्स एवम सचिवालय बुल्स के बीच खेला गया। सचिवालय पैंथर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। प्रमोद ने 106 रन बनाए। गेंदबाजी में सिकंदर व हुकम ने 2 विकेट लिए। । लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुल्स की टीम कुल 151 रनों पर सिमट गई। सुनील ने 38 और राजेश वर्मा ने 25 रन बनाए। शिवांश, प्रमोद, सौरभ, अमित ने 2_2 विकेट लिए। इस तरह पैंथर्स ने मैच 41 रन से जीत लिया।
फाइटर ऑफ द मैच सुनील तोमर को और मैन ऑफ द मैच प्रमोद नेगी को दिया गया।
बलूनी क्रिकेट ग्राउंड में आज का एकमात्र मैच सचिवालय वॉरियर्स एवम सचिवालय सुपर किंग्स के बीच खेला गया। सचिवालय वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जितेंद्र सिंह ने 64 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम कुल 11.5 ओवरों में 48 रनों पर सिमट गई।l और मैच 166 रनों से हार गई।
फाइटर ऑफ द मैच नरेश को और मैन ऑफ द मैच जितेंद्र को दिया गया।