देहरादून (जॉलीग्रांट): जॉलीग्रांट, देहरादून से हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यहां जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। जिसका शुभारम्भ 8 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे । सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस बिल्डिंग की लागत 353 करोड़ है। नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना ज्यादा यात्रियों की क्षमता वाली है। पुरानी बिल्डिंग 150 पैसेंजर क्षमता वाली है। वहीं नई टर्मिनल बिल्डिंग में 1800 पैसेंजर आ सकते हैं। आपको बता दे कि चेकिंग काउंटर मैप यात्रियों को सहूलियत मिलने वाली है। पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में 11 चेकिंग काउंटर थे लेकिन नई बिल्डिंग बनाने से अब चेकिंग काउंटर बढ़कर 36 हो गए हैं। नई टर्मिनल बिल्डिंग में लिफ्ट 4 एयरोब्रिज बनाए गए हैं। इस बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला, संस्कृति, चारधाम, ब्रह्मकमल और वन्य जीवों आदि की झलक देखने को मिलेगी। 8 अक्टूबर को नई टर्मिनल बिल्डिंग का लोकार्पण होना है। इसका उद्घाटन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।