मंगलवार को रोडवेज जीएम संचालन दीपक जैन ने उत्तराखंड रोडवेज संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन और रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद को एक पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से पांच सूत्री मांग पत्र मिला, जिस पर तत्काल निगम स्तर पर बातचीत हुई। इसमें संविदा विशेष कर्मचारियों को नियमित करने की मांग पर उन्होंने बताया कि यह शासन स्तर का प्रकरण है, जिस पर सातवें वेतनमान लागू होने के बाद से रोक लगी हुई है। कोविड-19 के कारण मृतक फ्रंटलाइन शहीदों को धनराशि दिलाने की मांग पर निगम प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि सम्मान निधि के लिए संबंधित कार्मिक के परिजन मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ अनुरोध पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारियों द्वारा पांच माह से लंबित वेतन जारी करने की मांग की गई, जिस पर निगम प्रबंधन ने साफ किया कि जुलाई माह तक का वेतन जारी हो चुका है। अगस्त के लिए प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों को 30 दिन के आधार पर वेतन भुगतान की मांग पर निगम ने कहा है कि सेवा शर्तों के हिसाब से भुगतान किया जा रहा है।
संगठन ने तीन माह में बैठक करने की मांग की, जिस पर निगम ने कहा कि लगातार बातचीत चलती रहती है। निगम के जीएम दीपक जैन ने अपील की है कि चूंकि निगम की आर्थिक स्थित अत्यंत खराब है। इसलिए फिलहाल धरना, आंदोलन, कार्य बहिष्कार कार्यक्रम न हो। पांच अक्तूबर, 12 अक्तूबर और 19 अक्तूबर को प्रस्तावित आंदोलन को स्थगित कर बस संचालन में सहयोग करें ताकि हानि न हो।