बढ़ते डेंगू के बीच इन बातों का रखें ध्यान
उत्तराखण्ड- प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। बीते गुरूवार देहरादून में 984 मरीजों की एलाइजा जांच करायी गयी एवं 5 नये डेंगू के मरीज सामने आये हैं। डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से प्लेटलेट्स की मांग भी बढ़ रही है ब्लड बैंकों में अतिरिक्त दबाव आने के कारण डिमांक के सापेक्ष पूर्ति नही हो पा रही है।
जानिए डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार के लक्षण इन्फेक्शन होने के 4 से 6 दिन बाद शुरू होते हैं और इन लक्षणों में हो सकते है-
1- बहुत तेज़ बुखार यतापमान 105 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है
2- जी मिचलाना या उल्टी आना
3- मांसपेशियों और जोड़ों में गहरा दर्द
4- सिरदर्द और आँखों के पीछे वाले भाग में गहरा दर्द
5- थकान
6- आसानी से खरोंच लगना या हल्का खून बहना यमसूड़ों से खून बहना या नाक से खून बहना
ग़लती से लोग डेंगू के हल्के लक्षणों को वायरल इन्फेक्शन या फ्लू समझने की भूल कर सकते हैं। डेंगू बुखार एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है लेकिन यह मच्छरों के संक्रमित होने के कारण बड़े पैमाने पर फैलता है।
डेंगू का इलाज
डेंगू बुखार का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है क्योंकि डेंगू एक वायरस है। यथासमय देखभाल से मदद मिल सकती है जो कि इस बात पर निर्भर करता है कि बीमारी कितनी गंभीर है। डेंगू बुखार के कुछ बुनियादी उपचार निम्नलिखित हैं
औषधि टायलेनोल या पैरासिटामोल जैसी दर्द निवारक दवाएं आमतौर पर रोगियों को दी जाती हैं। गंभीर डिहाइड्रेशन के मामले में कभीण्कभी आईवी ड्रिप्स प्रदान की जाती हैं।
हाइड्रेटेड रहें यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे शरीर के अधिकांश तरल पदार्थों का उल्टी और तेज बुखार के दौरान ह्रास हो जाता है। तरल पदार्थों के लगातार सेवन से यह सुनिश्चित हो जाता है कि शरीर आसानी से डिहाइड्रेट नहीं होगा।
डेंगू से बचाव
1- त्वचा को खुला न छोड़ें अपनी त्वचा की सतहों को ढकने और मच्छर के दंश की संभावना को कम करने के लिए लंबी पैंट और पूरी बाजू की शर्ट पहनने की कोशिश करें। डेंगू के मच्छर सुबह या शाम को अत्यधिक सक्रिय होते हैं इसलिए ऐसे समय में बाहर निकलने से बचने की कोशिश करें।
2- मच्छर रोधी क्रीम डाइथाइलटोलुआमाइड यडीईईटीद्ध के कम से कम 10 प्रतिशत कंसंट्रेशन वाला रेपेलेंट प्रभावी रहता है। लंबे समय तक जोखिम हो तो फिर उच्च कंसंट्रेशन वाले रेपलेंट की आवश्यकता होती है। मच्छरों को दूर रखने के लिए आप रोजाना ऐसी क्रीम लगा सकते हैं।
3- व्यक्तिगत स्वच्छता जब आप किसी वायरस से संक्रमित होते हैं तो आप अन्य बीमारियों के प्रति अतिरिक्त संवेदनशील हो जाते हैं। लिक्विड हैंडवॉश का प्रयोग करें जो कीटाणुओं को दूर रखने का काम करता है। यह तरल साबुन आपको कई बीमारी पैदा करने वाले कीटाणुओं से बचाएगा।
4- ठहरे हुए पानी को कीटाणुरहित करें एडीज मच्छर साफ और स्थिर पानी में पनपता है। पानी के बर्तन या टंकी को हर समय ढककर रखें और यदि आवश्यक हो तो एक उचित कीटाणुनाशक का उपयोग करें। मच्छरों के लिए एक प्रजनन आधार विकसित करने की संभावनाओं को कम करने के लिए ऐसे किसी भी बर्तन या सामान को उल्टा करके रखें जिसमें पानी इकट्ठा हो सकता है और सतहों को अच्छी तरह से साफ करें।
शोधकर्ता अभी भी डेंगू बुखार के लिए एक विशिष्ट इलाज खोजने पर काम कर रहे हैं। डेंगू बुखार के उपचार में एसिटामिनोफेन टैबलेट के साथ दर्द निवारकों का प्रयोग शामिल है। इसके अतिरिक्त आपका डॉक्टर आपको खूब तरल पदार्थ पीने और आराम करने की सलाह देगा।