रिलीज से पहले गुडबाय के मेकर्स का दर्शकों को तोहफा..
देश-विदेश: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुडबाय इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना अमिताभ बच्चन की बेटी के रोल में नजर आने वाली हैं। वहीं गुडबाय के मेकर्स दर्शकों को लुभाने के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले उन्होंने सिने प्रेमियों को एक खास तोहफा दिया है। मेकर्स ने फिल्म की टिकट की कीमतों को कम कर दिया है। ऐसे में दर्शक कम दाम पर फिल्म देख सकते हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने टिकट की कीमतें कम होने की जानकारी दी है। वीडियो में अमिताभ बच्चन फैंस से कह रहे हैं, ‘7 अक्टूबर को फिल्म गुडबाय रिलीज होने वाली है। हमने सोचा है कि 7 अक्टूबर को गुडबाय की टिकट की कीमत कुछ खास होगी। ओपनिंग डे पर गुडबाय का टिकट 150 रुपए में मिलेगा’। ऐसे में जो लोग ओपनिंग डे पर गुडबाय देखने के प्लान बना रहे हैं उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है।
गुडबाय की कहानी एक परिवार और रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी, जो दिल को छू लेगी। ये फिल्म दर्शकों को हंसी, गर्मजोशी और आंसुओं से भरे इमोशंस के साथ रोलर-कोस्टर राइड पर ले जाएगी। फिल्म की कहानी में नयापन है, इसलिए उम्मीद की जा रही ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी। ये फिल्म परिवार की महत्वता के बारे में भी बताती है। अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना के पिता का किरदार निभाया है। नीना गुप्ता मां के किरदार में हैं। फिल्म ने पवैल गुलाटी, अभिषेक खान, साहिल मेहता, पायल थापा अहम रोल में हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। बता दें कि गुड बाय का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है।