उत्तराखण्ड में भाजपा में मची सियासी हलचल से वैसे तो कोई भी अंजान नहीं है। जानकारी के अनुसार लगभग 21 घंटे कोपभवन में रहने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत के सुर बदलते नजर आये। डा0 रावत ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि वह बहुत नाराज थे।
धामी के लिए ये क्या कह गये हरक सिंह..
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए प्रथम किस्त के रूप में 25 करोड़ रुपये अवमुक्त करने को रजामंद हो गए हैं। लिहाजा अब कैबिनेट मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत मुख्यमंत्री से नाराज नहीं हैं । मुख्यमंत्री के तारीफों के पुल बांधते हुए उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, धामी मेरे छोटे भाई हैं, धामी जैसा सीएम उत्तराखण्ड को पहली बार मिला। उनके ऊपर मेरा आशीर्वाद बना रहेगा। मैं दिल से धारी देवी तथा सिद्धबली बाबा से प्रार्थना करता हूं कि उत्तराखण्ड में धामी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली भाजपा सरकार बनें।