मकर संक्रांति के मौके पर युवाओं को सिखाया सूर्य नमस्कार..
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र रुद्रप्रयाग के युवा मण्डल सदस्यों, गंगा दूतों, राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा युवाओं के साथ मिलकर मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य नमस्कार किया गया। इसके साथ ही योग गुरु संतोष बत्र्वाल ने अपर बाजार में युवाओं के साथ सूर्य नमस्कार किया तथा जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे अभिलाषा पंवार, कार्यक्रम सहायक एवं लेखाकार कविता जुगरान एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रीती ने भाणाधार में सूर्य नमस्कार आसन के माध्यम से युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। वहीं युवा मंडल पुनाड, भाणाधार एवं रतूडा के सदस्यों ने भी अपने-अपने गांव में सूर्य नमस्कार आसन से युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया।