दिसंबर में होंगी यूकेएसएसएससी के हजारों पदों पर भर्ती परीक्षाएं..
उत्तराखंड: यूकेएसएसएससी की जो परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए होनी हैं, उनको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम धामी ने साफ किया है कि एक सप्ताह के भीतर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करेगा और दिसंबर में परीक्षाएं होंगी।
बताया जा रहा है कि राज्य लोक सेवा आयोग समूह-ग की 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर एक सप्ताह में जारी करने वाला है। इसके बाद अक्तूबर-नवंबर में तीन से चार भर्तियों के विज्ञापन जारी हो जाएंगे और दिसंबर-जनवरी में परीक्षा भी करा दी जाएगी।
आपको बता दे कि यूकेएसएसएससी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा का पेपर लीक होने के साथ ही यूकेएसएसएससी से जुड़ी अन्य परीक्षाओं में जो धांधली हुई है, उसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने बीती कैबिनेट बैठक में यूकेएसएसएससी की पांच परीक्षाएं रद्द कर दी थी। साथ ही फैसला लिया था कि यूकेएसएसएससी की रद्द हुई परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के जरिए कराई जाएंगी।
ऐसे में अब यूकेपीसीएस द्वापा सभी 23 भर्तियों के अधियाचन का बारीकी से अध्ययन किया जाएगा। भर्तियों से संबंधित पाठ्यक्रमों, भर्ती नियमों, विज्ञापन आदि का अध्ययन करने के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि आयोग का मकसद है कि किसी भी भर्ती में कानूनी अड़चन न आए।