ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित,डायवर्ट किया गया ट्रैफिक
उत्तराखण्ड- राज्य में लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन जैसी स्थितियां पैदा हो गयी हैं। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुशीबत बन चुकी है। बारिश की वजह से कई सड़कंे बाधित हो गयी हैं। बात करें ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग की तो यह सोमवार से ही बंद है। मंगलवार को भी राजमार्ग बंद है। अभी इसे खोलने में लगभग पांच से छह घंटे का समय लग सकता है। बारिश के चलते अटाली गंगा के समीप राजमार्ग बंद हुआ ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग अभी तक नहीं खुल पाया है। इस मार्ग के ट्रैफिक को फिलहाल डाइवर्ट करके वाहनों को उनके गंतव्य पर भेजा जा रहा है।
सोमवार शाम ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऋषिकेश से आगे अटाली गंगा के समीप भूस्खलन होने से राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने इस रूट पर श्रीनगर की ओर जाने वाले सभी वाहनों को वाया खाड़ी गजा होते हुए देवप्रयाग तथा चंबा टिहरी, गाडोलिया होते हुए श्रीनगर के लिए डायवर्ट किया। श्रीनगर से आने वाले वाहनों को भी इन रूट पर डायवर्ट किया गया है।भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हुए मार्ग को खोलने का कार्य लगातार जारी है। पूरी रात भी यहां जेसीबी वह पोकलैंड मशीनों से मार्ग को खोलने की कोशिश की गई। मंगलवार की सुबह मार्ग खोलने के कार्य को युद्ध स्तर पर फिर से शुरू किया गया। मगर फिलहाल अभी मार्ग के दुरुस्त होने के कोई आसार नहीं है।
पुलिस के मुताबिक अभी मार्ग को खुलने में 5 से 6 घंटे लग सकते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि अटाली गंगा के समीप मार्ग का बड़ा हिस्सा बोल्डर से दब गया हैए जिसे हटाने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रूट के ट्रैफिक को अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है।