उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज, विभाग ने जारी की बारिश की चेतावनी..
उत्तराखंड: प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। जिसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों ने पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं कि अक्टूबर के पहले हफ्ते तक मानसून के विदा होने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज भी पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। जिसे देखते हुए बारिश की चेतावनी जारी की है। बता दें बीते मंगलवार को भी पहाड़ी जिलों में बारिश का दौर जारी रहा है। जिस वजह से गर्मी से राहत मिलती दिखी।