उत्तराखंड में इस मामले में SSP की बड़ी कार्रवाई..
प्रभारी सहित पूरे चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर..
उत्तराखंड: हरिद्वार में एसएसपी ने खनन वाहन से हुए सड़क हादसे में सख्त एक्शन लिया है। एसएसपी ने हादसे में दो मासूम बच्चों सहित पिता की मौत पर प्रभारी समेत पूरे चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी के इस एक्शन से पूरे पुलिस प्रशासन पर हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को टांडा भागमल गांव के पास तेज रफ्तार खनन वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा दिया था।
हादसे में पिता और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई थीं। मृतक शिक्षक था जो अपने दोनो बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। मामले में खनन वाहन को लेकर सवाल उठे थे। जिस पर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए पूरे चौकी स्टाफ को लाइन हाज़िर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि घटना की रिपोर्ट के आधार पर कड़ा कदम उठाते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी भिक्कमपुर समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी किए है। साथ ही अरविंद रतूड़ी को प्रभारी चौकी भिक्कमपुर बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी..
1-Si दीपक ममगाई
2-C अनिल
3-C राजेन्द्र
4-C सोबन
5-C मनोज
6-C ललित
7-C जगत