मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट की बैठक में लिए ये फैसले..
उत्तराखंड: सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में कर्मचारियों की लंबे समय से की जा रही मांग भी पूरी कर दी गई है। उन्हें अब प्रमोशन के मानकों में छूट का लाभ मिलेगा। कैबिनेट ने शिथिलीकरण की नियमावली को एक साल के लिए पुन: लागू कर दिया है।
यह नियमावली 2010 में आई थी। कैबिनेट ने मुख्य सचिव की समिति के सिफारिश के विपरीत कर्मचारियों को प्रमोशन में शिथिलीकरण का लाभ देने का फैसला किया है।राज्य कैबिनेट में बड़े फैसले हुए हैं। कई मामलों पर चर्चा हुई 1 प्रकरण पर सीएम को अधिकृत किया गया।
कैबिनेट में लिए गए फैसले..
1- सरकारी मेडिकल कालेज में बांड पर 50 हजार और बाकी सीटों पर 1 लाख 45 हज़ार रुपये अब मेडिकल फीस कर दी गई है । पहले 4 लाख से ज्यादा थी फीस
2- गोल्डन कार्ड को लेकर कैबिनेट ने अनुमोदन दिया CGHC की दरें होंगी लागू
3- सरकार ने बड़ा फैसला लिया है दीवाली के बोनस को मंजूरी , 1 लाख 60 हज़ार कर्मचारियों को फायदा
4- सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में NMC के मनको के हिसाब से 197 नए पद सृजित कर दिए गए है
5- आशा कार्यकत्रियों को 2 हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला
6- प्रदेश में प्रमोशन में शिथिलीकरण लागू करने का फैसला
7- पहाड़ो में खनन रिटेल भण्डारण में बदलाव पहाड़ी इलाको में 250 मीटर की अनिवार्यता को नदी से दूरी 50 मीटर कर दिया गया है, भंडारण की अनुमति DM ही देंगे
8- आपदा प्रभावित इलाकों में होगा चिन्हीकरण रिवर ट्रेजिंग को लेकर नए नियम बनाये गए
9- अवैध खनन को लेकर होने वाली कार्यवाही को लेकर भी नियमो में संसोधन
10- गैरसेंण में 29 और 30 नवंबर को सत्र होगा
11- मेधावी बच्चों को टेबलेट अब 2 gb का मिलेगा