विकासखण्ड अगस्त्यमुनि, जखोली व अगस्त्यमुनि में शिविर का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। विकासखंड अगस्त्यमुनि में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी प्रमुखता से संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए। जो भी योजनाओं के आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। उन पर सभी अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करते हुए पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विकासखंड ऊखीमठ में परियोजना निदेशक डीआडीए रमेश चंद्र की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया तथा विकासखंड जखोली का शिविर खंड विकास अधिकारी जखोली सूर्य प्रकाश शाह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बायोगैस, विधायक निधि तथा सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना, अल्पकालीन व मध्यकालीन ऋण, मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना एवं अन्य ऋण से संबंधित योजना, पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों एवं एनआरएलएम के महिला समूहों को पशुधन बीमा योजना, किसान क्रेडिट योजना, राष्ट्रीय पशुधन मिशन विकास योजना, भेड़ बकरी चारा विकास योजना तथा उद्यान विभाग द्वारा बर्मी कम्पोस्ट, घेरबाड़, पाॅली हाउस, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इसके अलावा पंचायती राज, कृषि, डेयरी आदि विभागों द्वारा भी अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिला समूह की सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।