कांग्रेसी अब ढूंढ रहे दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता..
उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान के बाद डाक मतपत्रों के जरिये मतदान की प्रक्रिया अभी जारी है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कहना है कि उनके कई प्रत्याशियों को अभी तक भी एबसेंटी मतदाताओं (80 से अधिक आयु वाले और दिव्यांग) की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। कुछ प्रत्याशियों की ओर से इस संबंध में गड़बड़ी की आशंका जताने के बाद खलबली मची है।
राज्य के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग की ओर से पहली बार दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और अशक्तजनों की सुविधा के लिए मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। इसके लिए ऐसे लोगों से पहले ही फॉर्म 12-डी भरवाया गया था। ऐसे लोगों को एबसेंटी वोटर नाम दिया गया था। जिनकी कुल संख्या 16 हजार 858 थी। इनमें 14 हजार 569 मतदाता 80 प्लस वाले, दो हजार 162 दिव्यांग और 127 अति आवश्यक सेवा वाले मतदाता थे।
15 हजार 940 एबसेंटी मतदाता क़र चुके थे अपने मत का प्रयोग..
निर्वाचन आयोग के अनुसार, 12 फरवरी तक 15 हजार 940 एबसेंटी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके थे। निर्वाचन कार्यालय की मानें तो सभी प्रत्याशियों को एबसेंटी मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों की ओर से उन्हें सूची उपलब्ध नहीं कराए जाने की बात सामने आई है। इसके बाद से पार्टी में खलबली मची है।