बद्रीनाथ धाम में VIP कल्चर खत्म करने की मांग..
उत्तराखंड: देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का आगाज हो गया है। रविवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए। कपाट खोलने के दूसरे दिन ही तीर्थ पुरोहितों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि बद्रीनाथ धाम में वीआईपी कल्चर ख़त्म किया जाए। सोमवार को बद्रीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ पंडा समाज और स्थानीय लोग भी प्रदर्शन में उतर आए हैं। तीर्थ पुरोहितों की मांग है कि आम श्रद्धालुओं की तरह ही वीआईपी लोग भी लाइन में लग कर ही दर्शन करें । आपको बता दें 12 मई को हल्की बारिश के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गए। कपाट खुलने के पहले दिन ही हजारों श्रद्धालुओं ने बद्रीनाथ में अखण्ड ज्योति एवं भगवान बद्रीनाथ के दर्शन किए। बता दें कपाटोद्घाटन के अवसर पर बद्रीनाथ मंदिर को 15 कुंतल फूलों से सजाया गया था।