कल होगी धामी कैबिनेट की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर..
उत्तराखंड: धामी कैबिनेट की अहम बैठक कल यानी 28 अगस्त को सुबह 11.30 बजे सचिवालय में होगी। इस बैठक को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। गैरसैंण में विधानसभा सत्र संपन्न होने के बाद अब 28 अगस्त को धामी कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक 11.30 बजे सचिवालय के एपीजे अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष संख्या-407(चतुर्थ तल) देहरादून में होगी| आपको बता दें कि गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र संपन्न होने के बाद ये पहली कैबिनेट की बैठक है। मंत्रिमंडल की बैठक में नगर निकाय चुनाव, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों समेत समेत कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।