30 सितंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ महा ट्रैक्टर रैली निकालेंगे किसान..
उत्तराखंड: लक्सर में आगामी 30 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार को लेकर लक्सर में महा टैक्टर रैली निकालेंगे। किसान भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे।लक्सर में 30 सितंबर को किसान महा ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। लक्सर में भारतीय किसान यूनियन क्रांति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा हरिद्वार जिले का उत्पीड़न और जनता का जो शोषण किया जा रहा है बिना रिश्वत लिए सरकारी विभागों में बैठे भ्रष्ट अधिकारी कोई काम नहीं कर रहे हैं। इसका वो विरोध करते हैं।
विकास सिंह सैनी ने कहा कि किसानों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसको लेकर वो आगामी 30 सितंबर को लक्सर के बसेड़ी चौराहे से बालावाली चौक तक सरकार के खिलाफ महा टैक्टर रैली निकालेंगे। इसके साथ ही कई सूत्रीय मांग भरा ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपेगें। उन्होंने ये भी कहा कि अगर हरिद्वार जिलाधिकारी उनका ज्ञापन खुद लेंगे तब ही रैली को समाप्त किया जाएगा। अन्यथा जब तक जिलाधिकारी नहीं आयेंगे तब तक रैली खत्म नहीं होगी। किसान सड़कों पर रहकर ही प्रदर्शन करेंगे।