उत्तराखंड की पहली गढ़वाली सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म अगसार का भव्य प्रीमियर..
रहस्य और रोमांच से भरपूर है फिल्म की कहानी..
उत्तराखंड: प्रदेश की पहली गढ़वाली सुपर नेचुरल थ्रिलर फिल्म अगसार का देहरादून के सेंट्रियो मॉल में उत्तराखंड के सूचना व लोकसंपर्क महानिदेशक बंशीधर तिवारी, फिल्म परिषद के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय और गढ़रत्न लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने हाथों से भव्य प्रीमियर किया। इस दौरान फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटी।
फिल्म की कहानी रहस्य और रोमांच से भरपूर है। दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई। विशेष कर फिल्म के क्लाइमेक्स ने दर्शकों को काफी अभिभूत किया। फिल्म के गीत भी लोगों के दिल को छूएं। फिल्म में मुख्य नायक के रुप में अभिनव चौहान और नायिका के रुप में मानवी पटेल ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिल में छाप छोड़ी। इस मौके पर सूचना के संयुक्त निदेशक के एस चौहान, बलराज नेगी, रविन्द्र जुगरान, नंद किशोर हटवाल सहित फिल्म के निर्माता सुमन वर्मा, राकेश गौड़, संजय श्रीवास्तव, निर्देशक अनुज जोशी, संगीत निर्देशक अमिर वीर कौर, गायक जितेंद्र पंवार , एक्सक्यूटिव निर्माता सुमित खरबंदा, अनिल शर्मा और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।