दून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट..
नदियों का जलस्तर बढ़ने के आसार..
उत्तराखंड: प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में आज मंगलवार को भी भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कुछ भागों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश होने से नदियों का जलस्तर बढ़ेगा। पौड़ी में हरेला पर्व पर भी बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक, जूनियर व माध्यमिक स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के चलते डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने कक्षा एक से 12वीं तक समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान बच्चों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए हैं।